कौशाम्बी,
विजय सिपाही से परेशान सिद्धार्थ ने आखिर क्यों लगाई फांसी,न्याय नहीं मिलने पर परिजनों ने सामूहिक सुसाइड की दी धमकी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र सिद्धार्थ ने मंगलवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सिद्धार्थ के परिजनों ने बताया की सिपाही विजय सिद्धार्थ के साथ यौनाचार करता था,जिससे वह परेशान था,मंगलवार की सुबह भी विजय ने सिद्धार्थ को थाना बुलाया था और उसके साथ दुर्व्यवहार किया था,जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
फांसी के फंदे लटकने से पूर्व सिद्धार्थ ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसपर उसने विजय पर आरोप लगाते हुए अब बेज्जती नही सहन करने की बात लिखी थी,और उसका मोबाइल नंबर लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
सिद्धार्थ के परिजनों ने चरवा थाना में तैनात सिपाही विजय पर आरोप लगाते हुए उसे कड़ी सजा दिलाने और सिद्धार्थ को न्याय दिलाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि यदि विजय को कड़ी सजा नही दी गई तो वह अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन के सामने सामूहिक रूप से कूदकर सुसाइड कर लेंगे।
वही इस पूरे मामले में एएसपी समर बहादुर सिंह ने कहा है की मामला दर्ज कर लिया गया है,विवेचना के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।