कौशाम्बी
पिपरी थाना क्षेत्र के चायल तहसील क्षेत्राधिकारी के आवास से कुछ दूरी पर अराजकतत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी।दुकान मालिक चायल निवासी निर्मल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद अपने किराए के दुकान से अपना व परिवार का जीवन यापन करता है। दुकानदार के मुताबिक शाम करीब 8 बजे चलौली का रमेश उर्फ सिस्टम ने झगड़ा किया और धमकी दी की मैं चोरी और आग लगवा दूंगा। जब पीड़ित ने सूचना पाकर सुबह दुकान पहुंचा तो पीड़ित के होश उड़ गए। और स्थानीय पुलिस चौकी को प्राथना पत्र देकर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की।