प्रभारी मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ की संगोष्ठी, बजट के बारे में की गई चर्चा

कौशाम्बी

जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संसद में पेश किए गए लोक कल्याणकारी बजट पर जिला संगोष्ठी का आयोजन भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग एवम जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के की उपस्थिति में संपन्न हुई ।बैठक में संगोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर, विधायक लाल बहादुर, शीतला प्रसाद पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किया गया केंद्रीय बजट लोक कल्याणकारी एवं देश के सर्वांगीण विकास को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाला ऐतिहासिक बजट है। श्री उपाध्याय ने कहा की केंद्रीय बजट में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों बेरोजगारों महिलाओं के बहुमुखी विकास की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए भारी बजट का इंतजाम किया गया है जो ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उल्लेखनीय एवं केंद्र की भाजपा सरकार का नागरिक अभिनंदन किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्वास्थ्य के उद्योग के और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय बजट का प्रावधान कर केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के लिए उनके बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओ को आम जनमानस को बजट की खूबियों से अवगत कराना होगा और इस खूबसूरत और ऐतिहासिक शानदार बजट के लिए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने कहा की केंद्रीय बजट में सभी वर्गों के उत्थान के लिए पहली बार ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत हुआ है कोरोंना की महामारी की वैश्विक चुनौती के बीच पेश किया गया केंद्रीय बजट अभूतपूर्व है और जनकल्याणकारी है इसके लिए प्रधानमंत्री और सरकार अभिनंदन की पात्र है उन्होंने कहां की सभी वर्गों के तरक्की और उत्थान में यह बजट आगामी भविष्य की दिशा और दशा को स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाएगा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने आए हुए कार्यकर्ताओं एवं समाज के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया और कहा की केंद्रीय बजट जन आकांक्षाओं के अनुरूप लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक अभूतपूर्व एवं समाज के सभी वर्गों के लिए बिना भेदभाव के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला और दूरगामी परिणामों के साथ आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor