प्रयागराज,
माइक,कैमरा लेकर आए युवकों ने की थी इंटरव्यू लेने के दौरान की अतीक अहमद और अशरफ की हत्या,सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड,यूपी में हाई अलर्ट जारी,
यूपी के प्रयागराज में कल रात हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई,हत्यारे पत्रकार के वेश में आए थे और माइक कैमरा लेकर अतीक अहमद और अशरफ का इंटरव्यू लेने के दौरान मौका पाकर तीन युवकों ने गोली मारकर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी,हत्या के तुरंत बाद तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया,आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी,सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।तीनों युवक जिस बाइक से थे वह कौशाम्बी जिले से रजिस्टर्ड बताई जा रही है।
घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी और प्रमुख सचिव को तत्काल प्रयागराज भेजा है और पूरे यूपी में हाई अलर्ट और धारा 144 जारी कर दी गई है।वही अतीक और अशरफ की भरी सुरक्षा के बीच हत्या किए जाने से नाराज एसपी ने सुरक्षा में लगे सभी 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।और उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए है।