कानपुर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या,7 लाख लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

उत्तर प्रदेश,

कानपुर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या,7 लाख लूट ले गए बाइक सवार बदमाश,

यूपी के कानपुर में बेखौफ बदमाशो ने बुधवार की रात लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं, व्यापारी के 7 लाख रुपए भी लूट ले गए,घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक से फरार भी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोग लोहा व्यापारी संजय गौड़ को लेकर एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द घटना के खुलासे के आदेश दिए।

घटना चकेरी थाना से कुछ मीटर की दूरी पर हुई है जहा संजय गौड़ का आफिस है,जहा देर रात लगभग 8.30 बजे तीन बदमाश बाइक से आए और मजदूरों और गार्ड को बंधक बना आलिया और संजय गौड़ के पापा रखा हुआ 7 लाख रुपए लूट लिए और उन्हे गोली मार दी,और बाइक से फरार हो गए।गोली लगने से घायल हुए व्यापारी संजय को अस्पताल ले जाया गया अजहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बदमाशो ने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था,दुकान के अंदर आते ही उन्होंने तमंचे के बल पर लूट की कोशिश की, बदमाशों ने पहले डराने के लिए जमीन पर गोली चलाई, लेकिन संजय पीछे नहीं हटे,वो बदमाशों से भिड़ गए, इसके बाद बदमाशों ने 2 गोली संजय के सीने में उतार दी,इसके बाद वह वहा रखा हुआ लगभग 7 लाख रुपए लेकर तमंचा लहराते हुए वहां से भाग निकले। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और बाजार की दुकानों के शटर गिर गए।घटना के बाद व्यापारी संजय को पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। रीजेंसी अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।

उधर लूट एंड शूट की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और व्यापार मंडल के कई नेता मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद अधकारियों से घटना की जानकारी लेने के दौरान सतीश महाना भड़क गए।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और 24 घंटे के अंदर लूट एंड शूट की घटना का खुलासा अकड़ने का आदेश दिया ।

घटना के बाद पुलिस के अधिकारियो और क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया,जांच में पता चला कि बदमाश रामादेवी की तरफ से आए थे,पुलिस के मुताबिक रामादेवी पर स्मार्ट सिटी के 4 कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा शिवकटरा से लेकर पीएसी मोड़ तक लगभग 20 दुकानें और 60 मकान हैं।

कई दुकानों में CCTV कैमरे लगे हैं, पुलिस एक-एक दुकान से CCTV फुटेज को चेक करके बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जुगल पैलेस चौराहा पर स्मार्ट सिटी के 4 कैमरे लगे हैं। पुलिस CCTV फुटेज में कैद बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor