उत्तर प्रदेश,
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग,पेट को छूते हुए निकली गोली,अस्पताल में भर्ती,
भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, उनके पेट को छूते हुए कमर में गोली लगी है, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर वारदात को अंज़ाम देकर फरार हो गए।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद देवबंद की गांधी कॉलोनी में किसी के पास मिलने गए थे। वहां से निकलते समय दो युवकों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें छर्रे लगने से वह ज़ख्मी हो गए,हमलावर एक कार में सवार होकर फरार हो गए,इलाज के लिए उन्हें देवबंद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि उनकी कार में फायरिंग की गई है,उनके पेट को छूते हुए गोली लगी है,अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है,वह खाते से बाहर है,मामले की जांच की जा रही है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।