कौशाम्बी,
पिकअप में लादकर बदमाश उठा ले गए कारोबारी के दुकान के बाहर से सरिया,घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहा के पास से एक कारोबारी के दुकान के बाहर से अज्ञात बदमाश पिकअप से आए और लगभग 8 क्विंटल सरिया उठा ले गए। सरिया लादते समय बदमाशों की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित कारोबारी ने थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर के मलखान मौर्य पुत्र स्व. शंकर लाल दरियापुर चौराहे के पास हार्डवेयर ट्रेडर्स की दुकान खोल रखा है। रोज की तरह वह मंगलवार की तरह वह दुकान बंद करके अपने घर में सो रहा था तभी अर्धरात्रि को कुछ अज्ञात बदमाश पिकअप से आए और दुकान के बाहर रखी लगभग 8 क्विंटल सरिया पिकअप में उठाकर लाद ले गए। बदमाशों की सरिया लादते समय की तस्वीर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह जब कारोबारी ने देखा तो उसके दुकान से सरिया बदमाश उठा ले गए है। सीसीटीवी देखा तो बदमाशों की तस्वीर सरिया लादते समय कैद है। उसने करारी थाने में शिकायत किया है। शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।








