मिशन प्रेरणा के तहत शहजादपुर संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी

मिशन प्रेरणा के तहत बुधवार को कड़ा विकासखण्ड के शहजादपुर संकुल की मासिक शिक्षक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय अंदावा में खंडशिक्षाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई । कार्यक्रम की शुरुआत एसआरजी डॉ दिलीप तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई तत्पश्चात प्रेरणा गीत के द्वारा शिक्षकों के अंदर ऊर्जा के संचार के साथ मिशन प्रेरणा की अवधारणा स्थाई बनाई गई। उसके बाद उन्होंने पाठ योजना व शिक्षण योजना के अंतर को विस्तृत रूप से बताया । पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक संतोष कुमार व प्रतिभा सिंह ने बनाएं गए टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया । इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मीरापुर से अजरा मुस्तफा व रजत श्रीवास्तव ने भाषा व गणित प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर से अनुपम केसरवानी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ननमई से अरुण मिश्रा, तरसौरा से अखिलेश शुक्ला राजू चौधरी व संतोष शर्मा ने प्रेरणा लक्ष्य पर प्रस्तुतिकरण किया ।एआरपी रामकृष्ण ने शिक्षक संग्रह पर शिक्षकों को जानकारी दिया तथा शिक्षकों को किसी भी बिंदु पर शंका होने पर उसका समाधान किया । एआरपी रणधीर सिंह ने आधारशिला पर शिक्षकों को बताया प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमारा आधार मजबूत होना चाहिए ।इसके लिए कक्षा एक के बच्चे से ही विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एआरपी प्रभाकर मिश्रा ने लर्निंग आउटक्रम के बारे बताते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया तथ कहा कि हम सभी एआरपी प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति में कोई भी समस्या आने पर उसके निराकरण के लिए शिक्षकों के सपोर्ट में सदैव तत्पर है। एआरपी कुलदीप साहू ने प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । शिक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी ने गतिविधि के माध्यम से कविता का वाचन किया जिसमें सभी ने सहयोग किया । कार्यक्रम में संकुल शिक्षक संतोष कुमार, गुलाबसिंह, बृजश्याम, रमेश चंद्र , सूर्य प्रकाश, संगीता देवी विनय सिंह माया सिंह सहित समस्त नोडल शिक्षक उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor