कौशाम्बी
समर्थ किसान पार्टी ने किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए बन्द पड़े निर्माणाधीन गौशालाओं के काम दुबारा शुरू कराने का अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में पार्टी नेता अजय सोनी ने ग्राम कलुआ पर मजरा उदहिन बुजुर्ग में कई महीनों से बन्द पड़े निर्माणाधीन गौशाला का काम दुबारा शुरू कराया है। कलुआ पुर में बन्द पड़े निर्माणाधीन गौशाला स्थल पर मौके पर जाकर कर्मचारियों को बुलाया और खुद चाभी लेकर बन्द पड़े निर्माणाधीन गौशाला का ताला खोला और अंदर का नजारा देखा। इसी के साथ गौशाला में पानी की समस्या के समाधान हेतु बोरिंग कार्य शुरू कराया। मौके पर से ही खंड विकास अधिकारी सिराथू को फोन लगाकर जल्द से जल्द काम पूरा कराकर गौशाला चालू कराने की मांग की ताकि क्षेत्र के कई गांवों के किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाई जा सके।
गौरतलब है कि किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए समर्थ किसान पार्टी लगातार आंदोलन कर शासन प्रशासन से जिले भर के बन्द पड़े निर्माणाधीन गौशालाओं के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराकर गौशालाओं को चालू कराने की मांग कर रही है ताकि किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाया जा सके। इस संबंध में सकिपा के तत्वावधान में कई कई बार आंदोलन, धरना प्रदर्शन किया गया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया है जिसके तहत अब जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए हैं और अधूरे पड़े निर्माणाधीन गौशालाओं के जल्द चालू कराए जाने की कोशिश शुरू की गई है।इसी के तहत आज कलुआ पुर मजरा उदहिन बुजुर्ग के बन्द पड़े निर्माणधीन गौशाला में दुबारा काम शुरू किया गया है।
इस अवसर पर अजय सोनी के साथ राम शंकर यादव, अनीश अहमद, मख्खन लाल, श्रीचन्द्र समेत कई लोग मौजूद रहे।