राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परसरा का किया गया भ्रमण

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परसरा का किया गया भ्रमण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत पाँचवे दिन क्षेत्र भ्रमण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय परसरा और पू0 मा० वि० परसरा का भ्रमण किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ प्रत्येक दिन की भांति  परिसर की साफ सफाई के साथ हुआ उसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा समवेत स्वर में लक्ष्य गीत गाया गया। इसके उपरांत स्वयंसेवक सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।स्वयंसेवको ने शिक्षा के मूलभूत स्वरूप को ध्यान में रखते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताया।

भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने  जीवन में शिक्षा के महत्त्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।  उन्होंने यह  बताया कि शिक्षा मनुष्य को सही अर्थों में मनुष्य बनाती है । इसी क्रम  में कार्यक्रमाधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ने शिक्षा के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही  समाज में जागरूकता का प्रसार संभव है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor