कौशाम्बी
चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव में प्रेरणा चौपाल का आयोजन किया गया।प्रेरणा चौपाल में डीएम अमित कुमार सिंह शामिल हुए।प्रेरणा चौपाल में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ई- पाठशाला के बारे में बताया गया।प्रेरणा चौपाल में ग्रामीणों को मोबाइल के प्रयोग से स्कूल की शिक्षा प्रदान किये जाने म बारे में जानकारी दी गई।