समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क कोचिंग हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 18 दिसम्बर घोषित

उत्तर प्रदेश,

समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क कोचिंग हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 18 दिसम्बर घोषित,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

आई.ए.एस. (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 एवं पी.सी.एस. (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पूर्व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये निशुल्क कोचिंग हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 18 दिसम्बर, 2022 घोषित की गयी है। प्रवेश परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर किया जायेगा। अभ्यर्थी कल दिनांक 10 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट-www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor