माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर युवा बनेंगे खनिज विशेषज्ञ -आशीष पटेल

उत्तर प्रदेश,

माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर युवा बनेंगे खनिज विशेषज्ञ -आशीष पटेल,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में मंत्री आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा विभाग की बेहतरी के लिए निरंतर महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं। इसी कड़ी में उनके प्रयासों से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की जा रही है। यह संस्थान पाठ्यक्रम शुरू करने वाला प्रदेश का पहला राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है।

इस सम्बन्ध मे प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में इसी सत्र से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी। पहले सत्र में 30 सीटों पर दाखिले की मंजूरी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मिल गई है। उन्होंने बताया कि माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए सीटों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु कॉलेज में जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में खनिज पदार्थों पर आधारित सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की कई परियोजनाएं स्थापित हैं। इन परियोजनाओं में भी बड़ी संख्या में खनन विशेषज्ञों की जरूरत होगी। जिसका फायदा माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर निकले युवाओं को रोजगार के अवसर के रूप में मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के युवाओं को माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु अन्य प्रदेशों मे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के निदेशक ने बताया कि माननीय मंत्री प्राविधिक शिक्षा आशीष पटेल के प्रयासों से संस्थान को माइनिंग पाठ्यक्रम की मंजूरी मिल गई है। संस्थान को प्रदेश में पहला संस्थान बनने में प्राविधिक शिक्षा मंत्री का बहुत बड़ा सहयोग शुरुआत से ही रहा है। इसका परिणाम यह रहा कि संस्थान को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor