कौशाम्बी,
शिक्षक दिवस पर एक दिन का अध्यापक बन छात्रों ने लगाई क्लास,
यूपी कौशाम्बी जिले के कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पचासा व सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मधवामई में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी एक दिन के शिक्षक बने और स्कूल की कमान संभाली। एक दिन के लिए स्कूली बच्चों ने कक्षाएं भी ली।
प्राथमिक विद्यालय पचासा के शिक्षक कृष्ण कुमार जायसवाल ने छात्रों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र, उनका भारतीय शिक्षा में योगदान, के विषय मे जानकारी दी।शिक्षक रवींद्र नाथ चेतक की अगुआई में कक्षा चार और पांच के बच्चों को एक दिन का शिक्षक नामित किया गया ,और उनके कार्य और कर्तव्य बताये गए व शिक्षक शपथ दिलाई गई।विद्यालय की इस मुहिम को ग्रामीणो ने खूब सराहा।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय मधवामई में छात्रों को जो ज्ञान उन्हें शिक्षकों से मिला है,उसी प्रकार शिक्षक बन उन्होंने विद्यार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास किया। शिक्षक दिवस पर ज्ञान की पाठशाला के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक संगीत की धुन पर खूब नाचे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूलों में विशेष प्रबंध किए गए थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक पन्ना लाल,शिक्षिका सुषमा जायसवाल सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।