कौशाम्बी,
साल भर की पढ़ाई,स्कूल ने नहीं दिया प्रवेश पत्र, नाराज छात्र ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ डीएम, एसपी व डीआईओएस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन स्थित एक स्कूल से इंटरमीडिएट के छात्र को प्रवेश पत्र न मिलने से वो परेशान है और गुमशम रह रहा है। छात्र के परिजन भी स्कूल प्रबंधक से प्रवेश पत्र के लिए मिले पर स्कूल प्रबंधक ने छात्र के परिजनों को भला बुरा कहकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। अब छात्र का साल खराब होने से वो परेशान है। मंगलवार को छात्र ने अपने परिजन के साथ मिलकर डीएम , एसपी व जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल प्रबंधक के खिलाफ फर्जी तरह से स्कूल संचालन की लिखित शिकायत करने के साथ साथ सीएम योगी को भी आनलाइन शिकायत की है।
कोखराज थाना क्षेत्र के उसरापर चमंधा गाँव का रहने वाला संदीप कुमार पुत्र नौरंगी सोनकर चाकवन स्थित सुमन देवी जूनियर हाई स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र है। संदीप के अनुसार उसने बीते 24 जुलाई 2024 को 4 हजार 200 रूपये फीस देकर सुमन देवी जूनियर हाई स्कूल में इंटरमीडिएट कक्षा में दाखिला लिया था। साल भर उसने वहां पढ़ाई की अद्धवार्षिक परीक्षा और प्रैक्टिकल भी दिया। लेकिन अभी दो दिन पूर्व यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले जब वह स्कूल प्रवेश पत्र लेने गया तो स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि प्रवेश पत्र तुम्हें नही मिलेगा। तुम्हारा एडमीशन नही हो पाया है। पीड़ित छात्र यह सुनकर रोने लगा और मामले कि जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन भी स्कूल प्रबंधक के पास प्रवेश पत्र के लिए पहुंचे तो प्रबंधक ने भला बुरा कहकर उन्हें स्कूल से भगा दिया।
नाराज़ छात्र ने परिजनो से मिलकर मंगलवार को डीएम , एसपी व जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल प्रबंधक के खिलाफ फर्जी तरह से स्कूल संचालन की लिखित शिकायत करने के साथ साथ सीएम योगी को भी आनलाइन शिकायत की है।
वहीं शिकायत के बाद एसपी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले में कोखराज थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।