डीएम ने अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के दियें निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के दियें निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा वर्ष-2025 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की।

बैठक में डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूरी सतर्कता बरतते हुए अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा-2025 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय, किसी भी दशा में परीक्षा की सुचिता प्रभावित न होने पाये, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए प्रवेश परीक्षा निर्भीकतापूर्वक सम्पन्न करायी जाय। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि कोई भी समस्या आती है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम या सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करायें। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ ही सभी परीक्षा कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुॅचने के निर्देश दियें।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 09 मार्च 2025 को दोपरहर 12 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक आयोजित की जायेंगी। अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में जनपद में कुल 2940 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे तथा इसके लिए कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 11 केन्द्र व्यवस्थापक, 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor