बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों को BSA ने किया सील,पास के प्राइमरी स्कूल में बच्चों में नामांकन करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों को BSA ने किया सील,पास के प्राइमरी स्कूल में बच्चों में नामांकन करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के शमशाबाद में बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों को मंगलवार की सुबह BSA ने सील कर दिया। इनमें पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का नामांकन पास के प्राइमरी स्कूलों में कराने का निर्देश दिया है,BSA की कार्रवाई से अवैध स्कूल संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

BSA कमलेंद्र कुशवाहा मंगलवार की सुबह स्कूलों का निरीक्षण करने निकले थे। इसी बीच वह शमशाबाद स्थित आदर्श प्राइमरी पाठशाला व वाणी शिशु मंदिर स्कूल पहुंचे। दोनों स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं चल रही थी। स्कूलों में दो शिक्षिकाए पढ़ाते हुए मिलीं,BSA द्वारा अभिलेख मांगने पर वह मान्यता से संबंधित अभिलेख नहीं दिखा सकी।स्कूल के प्रबंधक को बुलाने जाने का बहाना बनाकर मौके से चली गईं।

BSA कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि दोनों स्कूलों की मान्यता नहीं है, इन्हें सील कर दिया गया है, स्कूलों में जिन भी बच्चों का एडमिशन है, उनका नामांकन पास के प्राइमरी स्कूल में कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू व कंपोजिट विद्यालय शमशाबाद के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पांडेय को दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य को बच्चों के अभिलेख सत्यापित करने का भी आदेश दिया गया है। मान्यता विहीन स्कूलों में मिले सभी अभिलेखों को BSA ने जब्त कर लिया है और प्रबंधक को नोटिस दी गई है।नोटिस में प्रबंधक से कहा गया है कि यदि दोबारा स्कूलों का संचालक किया गया तो मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor