कौशाम्बी,
एस एन कॉन्वेंट स्कूल भरवारी में अब प्ले स्कूल की भी मिलेगी सुविधा,प्ले स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित एस एन कान्वेंट स्कूल मे इसके दूसरे ब्रांच एस एन प्ले स्कूल का उद्घाटन धूमधाम से संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मोहम्मद अनस शामिल हुए।स्कूल के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने एस एन प्ले स्कूल मे केक और रिबन काट कर स्कूल का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे स्कूल के बारे मे परिजनों को बताते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं, एस एन कान्वेंट स्कूल आने वाले भविष्य मे नयी ऊंचाइयां तथा सफलता के पथ पर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चो द्वारा स्वागत गीत से अतिथिओ का स्वागत किया गया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम उनके सम्मुख प्रस्तुत किये गए। तथा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल बच्चों के जीवन मे बुरा प्रभाव डालता हैं एक ड्रामा के रूप मे बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद, ओनर जुनैद अहमद तथा मैनेजर नौशाद अहमद व प्रधानाचार् आइशा सिद्दीकी व शारिक ताज सहित समस्त अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे।