कौशाम्बी,
शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी की कांक्षी केसरवानी ने जीता गोल्ड,कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत,
शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 44वीं नेशनल सब जूनियर शूटिंगबॉल चैंपियनशिप- 2025 का आयोजन बोधगया बिहार में 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम (बालिका वर्ग) ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में हुबलाल इंटर कॉलेज की छात्रा कांछी केसरवानी ने कौशाम्बी जिले का प्रतिनिधित्व किया और सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
खिलाड़ी कांछी केसरवानी के गोल्ड मेडल लेकर वापस लौटने पर कॉलेज में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कार्य हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी गई एवं उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई।
कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी ने इस स्वर्णिम प्रदर्शन के लिए उसे सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।