भरवारी में एमसीसी क्रिकेट क्लब ने जीता पांचवां मैच,अंशू को मिला मैन आफ द मैच का खिताब

कौशाम्बी,

भरवारी में एमसीसी क्रिकेट क्लब ने जीता पांचवां मैच,अंशू को मिला मैन आफ द मैच का खिताब,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में चल रहे केपीएल नाइट शार्ट ग्राउड टूर्नामेंट खलीलाबाद का पांचवा लीग मैच शनिवार को कोइलहा महराज क्रिकेट क्लब व एमसीसी क्रिकेट क्लब भरवारी के बीच खेला गया, कोइलहा की टीम पहले बल्ले बाजी करते हुये 10 ओवर मे 47 रन बनाए, जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी क्रिकेट क्लब ने एक विकेट की नुकसान पर 8 ओवर मे जीत दर्ज की, रईस व अंशू ने अच्छी बल्लेबाजी की, अंशू ने नाबाद रहते हुये 18 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

जीताऊ पारी खेलने पर अंशू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के सहयोगी रजत श्रीवास्तव ने दिया व दोनो टीमो के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मे रजत श्रीवास्तव की तरफ खिलाडियों को इनाम दिये जायेगे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor