कौशाम्बी से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन,भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन से मिलेगी ट्रेन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन,भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन से मिलेगी ट्रेन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के श्रद्धालुओं को महाकुंभ पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया है,इन ट्रेनों से जनपद के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा सकते है।इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

प्रयागराज संगम में लगे महाकुंभ तक जाने के लिए रेलवे प्रशासन ने बहुत अच्छी पहल की है,रेलवे स्टेशन भरवारी और सिराथू से प्रयागराज जाने के लिए और प्रयागराज से भरवारी और सिराथू होते हुए कानपुर वापस के लिए रेलवे प्रशासन ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया है,इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन तो कुछ स्पेशल ट्रेन सोमवार,मंगलवार,बुधवार ,गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार के लिए संचालित की जाएगी।

भरवारी से प्रयागराज जान वाली ट्रेन

01806 प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल सुबह 5.32 बजे बजे प्रत्येक शुक्रवार

22442 कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे प्रतिदिन

04109 गोविंदपुरी BNDA प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल शाम को 6.15 बजे प्रतिदिन

64592 कानपुर से सूबेदारगंज मेमू शाम को 6.33 बजे प्रतिदिन

01803 रानी लक्ष्मी बाई झांसी रिंग रेल महाकुंभ स्पेशल मेमू शाम के 7.07 बजे प्रतिदिन

15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस शाम को 7.30 बजे प्रतिदिन

12398 महाबोधि एक्सप्रेस शाम को 7.35 बजे प्रतिदिन

प्रयागराज से भरवारी सिराथू जाने वाली ट्रेन…

00101 कानपुर सेंट्रल महाकुंभ स्पेशल सुबह 5 बजे प्रत्येक सोमवार

00108 महाकुंभ स्पेशल सुबह 5 बजे प्रत्येक बुधवार

00104 महाकुंभ स्पेशल सुबह 5 बजे प्रत्येक मंगलवार

01804 प्रयागराज से रानी लक्ष्मी बाई झांसी रिंग रेल महाकुंभ स्पर्श सुबह 8 बजे प्रतिदिन

15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस सुबह 8.20 बजे प्रतिदिन

15483 महानंदा एक्सप्रेस सुबह 9.25 बजे प्रतिदिन

00105 प्रयागराज कानपुर महाकुंभ स्पेशल शाम को 4.05 बजे प्रत्येक मंगलवार

01807 रानी लक्ष्मी बाई झांसी रिंग रेल महाकुंभ स्पेशल शाम को 5.05 बजे प्रत्येक बुधवार

04110 गोविंदपुरी BNDA से प्रयागराज रिंग रेल महाकुंभ स्पेशल मेमू प्रत्येक दिन शाम को 5.15 बजे

22441 कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम को 6.25 बजे प्रतिदिन

12397 महाबोधि एक्सप्रेस शाम को 7.40 बजे प्रतिदिन

00102 कानपुर सेंट्रल मेला महाकुंभ स्पेशल शाम को 7.50 बजे प्रत्येक मंगलवार

00109 प्रयागराज कानपुर महाकुंभ स्पेशल शाम को 7.50 बजे प्रत्येक बुधवार

00106 प्रयागराज कानपुर महाकुंभ स्पेशल शाम को 7.50 बजे प्रत्येक मंगलवार

00103 प्रयागराज कानपुर महाकुंभ स्पेशल शाम को 9.30 बजे प्रत्येक सोमवार

00107 प्रयागराज कानपुर महाकुंभ स्पेशल शाम को 7.50 बजे प्रत्येक मंगलवार

इन स्पेशल ट्रेनो का संचालन और स्टॉपेज रविवार से होना शुरू हो गया है,कई ट्रेन रविवार को भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर रुकती हुई जा रही है।इन ट्रेनों के संचालन से कौशाम्बी जनपद के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor