कौशाम्बी के 80गांवों में 18 जनवरी को होगा घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण,पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के 80गांवों में 18 जनवरी को होगा घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण,पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वामित्व योजना अन्तर्गत जिले के 80 गांवों में रहने वाले लोगों को घरौनी का वितरण 18 जनवरी को किया जाएगा। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने इसके लिए पत्र भेजकर डीएम को समय से वितरण कराने का निर्देश दिया है। पत्र मिलने के बाद जिले की सम्बंधित ग्रामसभाओं में वितरण की तैयारी शुरू हो गई है। घरौनी वितरण का कार्य दिसम्बर 2024 की 27 तारीख को किया जाना था। लेकिन इसे किन्ही कारणों से रोक दिया गया था। आयुक्त एवं सचिव राजस्व मनीषा त्रिघाटिया ने हाल ही में डीएम को पत्र भेजकर जिले के 80 गांवों के इसका वितरण कराने का निर्देश दिया है।

वितरण की तारीख 18 जनवरी निर्धारित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 12.30 बजे प्रदेश के 74 जनपदों की तैयार हुई घरौनियों का बटन दबाकर इलेक्ट्रानिक वितरण किया जायेगा। इसमें कौशाम्बी की 80 ग्रामसभाएं भी शामिल हैं। इसके तहत ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सम्बंधित गांवों के लोगों को घरौनी का वितरण किया जाना है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद का पत्र मिलने के बाद जिले के 80 गांवों में घरौनी वितरण की तैयारी जोरों पर चल रही है। डीएम ने मामले में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor