कौशाम्बी,
कौशाम्बी में SOG और सर्विलांस सेल टीम ने बरामद किए गुमशुदा 75 एंड्रायड / स्मार्ट मोबाइल फोन,मोबाइल पाकर खिले लोगो के चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिछले कुछ महीनों पहले लोगो के गायब हुए एंड्रायड मोबाइल फोन को जिल की SOG और सर्विलांस सेल टीम ने बरामद कर लिया, टीम ने जिले के लोगो के खोए हुए 75 एंड्रायड / स्मार्ट मोबाइल फोन खोज लिए है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोगो को बुलाकर उनके खोए हुए मोबाइल उनको सौंप दिए ,मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे खिल गए,लोगो ने कौशाम्बी एसपी और पुलिस को धन्यवाद दिया है ।
जिले की सर्विलांस सेल/SOG टीम ने लोगो के गायब हुए 75 एंड्रायड / स्मार्ट मोबाइल फोन जिसका अनुमानित मूल्य (इक्तीस लाख पांच सौ रुपये) 31,00,500 /- का बरामद किया है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल उनको सौंप दिए ।
कौशाम्बी पुलिस आप सभी आम जनता से यह अपील करती है कि दूसरों का गुम/खोये हुए मोबाइल फोन का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है तथा वैधानिक कार्यवाही से बचने हेतु गुम / खोये हुए मोबाइल को नजदीकी थाना / पुलिस चौकीयों में जमा करने की कृपा करें।