कौशाम्बी,
शीतलाधाम कड़ा से उदहिन धाता होकर चित्रकूट, बांदा के लिए नियमित नई रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत सदस्य ने किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने मंगलवार को नियमित चलने के लिए एक नई रोडवेज बस को सुबह के 8 बजे हरी झंडी दिखाकर उदहिन बुजुर्ग चौराहा से चित्रकुट बांदा हेतु रवाना किया। इस मौके पर तमाम क्षेत्रीय जनता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर सबसे पहले रोडवेज बस का अजय सोनी ने नारियल फोड़कर, लड्डू चढ़ाकर, फूलमाला और धूप दीप से विधि विधान पूर्वक पूजन किया और जयकारे लगाए। साथ ही चालक और परिचालक को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मौके पर मौजूद रहे लोगों को भी लड्डू खिलकर मुंह मीठा कराया गया। इसके बाद तमाम लोगों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने परिवहन निगम की रोडवेज बस को राजापुर, कर्वी, चित्रकूट, बांदा के लिए रवाना किया।
इसके पूर्व लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने बताया कि मेरा सपना था कि मेरे उदहिन बुजुर्ग चौराहे से कामतानाथ स्वामी चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस चालू हो। इसके लिए मेरे द्वारा पिछले काफी समय से परिवहन निगम और जिला प्रशासन को लगातार प्रदर्शन और धरना तथा घेराव कर मांगपत्र सौपा जाता रहा है।
आगे बताया कि सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों में लोगों के आवागमन हेतु परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं थी, लिहाजा क्षेत्रीय लोगो को राजापुर और कामतानाथ स्वामी चित्रकूट धाम और बांदा के आवागमन के लिए भारी दिक्कत होती थी। लोग काफी घूमकर और अधिक समय और रुपए खर्च कर अपनी चित्रकूट धाम यात्रा पूरी करते थे।
इस समस्या के निदान हेतु मेरे द्वारा पिछले काफी समय से लगातार परिवहन निगम के अधिकारियों से शीतलाधाम कड़ा से उदहिन बुजुर्ग धाता होकर चित्रकूट धाम बांदा तक रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग की जा रही थी। एक लंबे संघर्ष के बाद आज मंगलवार को उदहिन चौराहा से चित्रकूट बांदा के लिए नई रोडवेज बस को रवाना करते हुए मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। मैं अपनी ओर से क्षेत्र की जनता को यह बस समर्पित करता हूं और परिवहन निगम के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।
इसी के साथ अजय सोनी ने बताया कि यह बस सुबह के साढ़े सात बजे शीतलाधाम कड़ा से चलेगी और 8 बजे उदहिन बुजुर्ग बाजार आयेगी तथा शाम को पुन: 5:30 बजे के आसपास उदहिन बाजार वापस आयेगी। आगे बताया कि यह बस अब से नियमित चलेगी और लोगों को कामता नाथ स्वामी के दर्शन के लिए सर्वोत्तम साधन के रूप चालू रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी का इजहार किया ।क्षेत्र के विकास एवं जनहित के लिए अजय सोनी द्वारा लगातार प्रयास करने के लिए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर बृजेंद्र तिवारी, कुलदीप श्रीवास्तव, अशोक केसरवानी, प्रेमचंद्र सेन, आशीष केसरवानी,सुरेश सिंह मास्टर, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अरविंद मौर्य, श्रीनाथ मौर्य, बिंदा प्रसाद आदि मौजूद रहे।