डीएम ने जनसुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भरवारी की छात्रा गरिमा को दिया टैबलेट

कौशाम्बी,

डीएम ने जनसुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भरवारी की छात्रा गरिमा को दिया टैबलेट,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी को गुरुवार को कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भरवारी में कक्षा- 11 की छात्रा गरिमा रामपुर सुहेला ने प्रार्थना प्रत्र देकर अवगत कराया कि मेरे घर में चोरी हो गयी थी, जिससे पढाई करने में असुविधा हो रही है न तो मेरे पास मोबाइल है और न लैपटाप है ।

जिस पर डीएम ने छात्रा गरिमा को पढाई करने के लिए टैबलेट दिया और जो शासन से अनुमन्य व्यवस्था है उसको उपलब्ध कराया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor