कौशाम्बी,
गजब:बाबा TVS से 50 हजार रुपए के सिक्के देकर युवक ने खरीदी बाइक,अन्य बाइक एजेंसियों ने सिक्का लेकर बाइक देने से किया था इंकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के बाबा चौराहा स्थित बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी में शुक्रवार को एक युवक 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के 50 हजार रुपए के सिक्के लेकर बाबा टीवीएस एजेंसी पहुंच गया।एजेंसी में सिक्के देखकर सभी लोग अचंभित रह गए
सिराथू तहसील क्षेत्र के उदिहीन गांव का राज नमक युवक बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी भरवारी पहुंच गया और बाइक खरीदने की बात कही, एजेंसी मालिक अमित केसरवानी और कपिल केसरवानी ने युवक से बात की और फिर 50 हजार रुपए का सिक्का ले लिया और उसकी पसंद की बाइक उसे दे दिया।
एजेंसी मालिक अमित केसरवानी ने कहा कि यह सिक्का भारतीय मुद्रा है और भारतीय मुद्रा को लेने से इनकार कर देश का अपमान नहीं किया जा सकता है, युवक ने बताया कि अन्य बाइक एजेंसी में भी वह सिक्का लेकर बाइक खरीदने गया था लेकिन अन्य एजेंसी वालों ने भारतीय मुद्रा सिक्का लेने से इनकार कर दिया था।लेकिन बाबा टीवीएस ने उन्हें बाइक दे दी।
सिक्के देकर बाइक खरीदने वाले युवक ने बाबा टीवीएस एजेंसी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।








