भरवारी में खुले नाले में गिरी गाय,सभासद प्रतिनिधि ने बाहर निकलवा कर बचाई जान

कौशाम्बी,

भरवारी में खुले नाले में गिरी गाय,सभासद प्रतिनिधि ने बाहर निकलवा कर बचाई जान,

यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में अभी भी सड़को पर गोवांशो की भरमार दिखाई पड़ती है,सड़क पर घूम रहे गोवंशो के चलते आए दिन बाइक सवार राहगीर लड़कर गिरते है और घायल हो जाते है,बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन गोवंशो की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहा है।

ताजा मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 15 नया बाजार का है जहा घूम रही एक गाय अचानक खुले नाले में गिर गई और घंटो तड़पती रही लेकिन कोई भी उसे बाहर नही निकाल सका, वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा ने गाय को नाले में फंसा हुआ देखा तो तुरंत कई लोगो को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बहार निकाला और गाय की जान बचाई।

नाले से निकलने के बाद गाय ने अपने आपको सुरक्षित पाकर भले लोगो का गर्दन हिलाकर आभार जताया।वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में गाय और गोवंश सड़को पर दिन रात घूमते रहते है,शासन के निर्देशों का भी पालन नगर पालिका नही कर पा रही है जिसके चलते गोवश कभी बाइक,कभी ट्रक और कभी ट्रेन से टकरा जाते है और उनकी मौत हो जाती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor