आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को शीत से बचाव के लिए गर्म वस्त्र एवं फल का किया वितरण

कौशाम्बी,

आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को शीत से बचाव के लिए गर्म वस्त्र एवं फल का किया वितरण,

आकांक्षा समिति कौशाम्बी की अध्यक्षा दीपिका मधुसूदन ने जनपद में संचालित वृद्धाश्रम ओसा मंझनपुर में जाकर वृद्धजनों को शीत से बचाव के लिए गर्म वस्त्र, फल का वितरण किया एवं स्वास्थ्य टीम के द्वारा कैम्प लगाकर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए दवा वितरण का कार्य कराया।

आकांक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा बुजुर्गो से आश्रम में मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और आश्रम के प्रबन्धक आलोक राय को आदेशित किया कि आश्रम में रह रहें वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये, यदि कोई समस्या हो तो आप स्वयं आकांक्षा समिति को अवगत करायें, ताकि समस्या का समाधान तत्काल किया जा सकें।

वोरुद्धाश्रम के प्रबन्धक आलोक राय द्वारा समिति की अध्यक्ष  को अवगत कराया गया कि कतिपय बुजुर्गो को कान से न सुनाई देने की समस्या है, जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि समिति द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का समाधान तत्काल करा दिया जायेंगा, इसके साथ ही साथ 70 वर्ष से अधिक के वृद्वजनों का आयुष्मान कार्ड से भी लाभान्वित कराया जायेंगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दम मधुसूदन हुल्गी के माता-पिता नागराज हुल्गी,माता लक्ष्मी हुल्गी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू वर्मा, जिला बचत अधिकारी मंतशा बानो, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाती पाण्डेय आदि उपस्थित रहीं। अन्त में समिति एवं डीएम के माता-पिता ने प्रबन्धक आलोक राय के इस पुनित कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गो की सेवा से बड़ी सेवा कुछ भी नहीं है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor