कौशाम्बी,
डीएम ने जनसुनाई में आयी फरियादी के बच्चें को स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा, कॉपी किताब, पेन्सिल एवं रबड़ देकर उसका बढ़ाया हौंसला,
यूपी के कौशाम्बी डीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थिनी-गायत्री देवी पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम-चतुरीपुर, थाना सैनी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर गॉव के कुछ दबंगो द्वारा उनका बाहर निकलने का रास्ता बंद कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धित शिकायत की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वे अपने बच्चों के साथ घर पर अकेले रहती है एवं पती बाहर रहकर मजदूरी करते है। जिस पर डीएम ने सम्बन्धित एसडीएम/थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
प्रार्थिनी के साथ उनका 7 वर्ष का छोटा बच्चा भी आया था, जिस पर डीएम ने बच्चे से पूॅछा कि स्कूल क्यों नहीं गये, स्कूल जरूर जाया करों, बच्चे ने बताया कि मैं स्कूल जाता हॅू। डीएम ने बच्चे से कुछ सवाल पूॅछा, जिस पर बच्चें ने कागज पर उसे हल करके बताया, जिस पर डीएम काफी प्रशन्न हुए, बच्चे को तुरन्त स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा, कॉपी किताब, पेन्सिल रबड़ देकर उसका हौसला बढ़ाया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कॉमना भी की।