किसान आंदोलन में शामिल किसानों को कौशाम्बी के समाजसेवी ने बांटे कम्बल

कौशाम्बी

कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के निजाम का पुरवा गांव के रहने वाले खुशनूर अली शेख उर्फ लाला भाई पिछले कई वर्षों से मुंबई में रहकर कारोबार कर रहे हैं। मुंबई के जोगेश्वरी मे अंडर गारमेंट का काम कर रहे खुशनूर अली की कंपनी में करीब 3 दर्जन से अधिक कारीगर व मजदूर काम कर रहे हैं। खुशनूर अली ने लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री की किट और अपने कंपनी के बने मास्क को वितरित किया है। मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों को भी किट और मास्क वितरित किया है। इसके अलावा कौशाम्बी जिले के लोगों को भी मास्क और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करवाया है।इसी क्रम मे समाजसेवी खुशनूर अली अब दिल्ली में पिछले 50 दिनो से चल रहे किसान आंदोलन में भी पहुंचे हैं। यहां पर धरने पर बैठे किसानों से मिलकर उनका हाल जाना ,साथ ही किसान यूनियन के प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर उनका व किसानों का हाल जाना। प्रयागराज जिले के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने राकेश टिकैत से मुलाकात करवाई। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये काले कानून केंद्र सरकार वापस ले तभी धरना समाप्त होगा। नही तो 26 जनवरी को हम सभी किसान तिरंगा लेकर दिल्ली कूच करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है वो सब लोग किसान बिल का सपोर्ट करने वाले लोग है ऐसे में कैसे खत्म होगा किसान आंदोलन अब आ गए है तो मामले को निपटा कर ही जायंगे। किसान नेता जो भी लोग धरने में शामिल है ,उनको खुसनूर अली उर्फ लाला भाई ने 200 कम्बल किसान नेता को दिया।

इस मौके पर तबरेज खान,फरहत,बाबू,जहीर खान,अभिसार,वसीम,आसिफ सहित दर्जनों लोगों ने की मुलाकात की और अपना समर्थन दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor