निराश्रित गरीबो की मदद को आएगी अथक टीम,3 जनवरी को लगेगा कैम्प

कौशाम्बी

निराश्रित गरीबो की ठंड में मदद के लिए अथक सेवा समिति के सदस्य आगे आये है।समाजसेवा में सदैव आगे रहने वाली यह अथक टीम गरीबो को ठंड के कपड़े वितरित करने के लिए 3 जनवरी को भरवारी में कैम्प लगा रही है।इस कैम्प में गरीबो को वितरित किये जाने वाले गर्म कपड़ों को पहले कस्बे के लोगो से एकत्रित करेगी ,उसके बाद यह गर्म कपड़े गरीबो में वितरित करेगी।कस्बे के लोग अपने बिना प्रयोग में लाये जाने वाले कपड़े अथक टीम को दे सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor