बाराबंकी,
जागो री जागो संस्था ने अस्पताल में प्रसूताओं को फल और 30 नवजात कन्याओं हेतु बेबी किट किया वितरित,
यूपी के बाराबंकी जिले में जागो री जागो संस्था ने जिला महिला अस्पताल में कन्या भ्रूण हत्या न करें,सरकारी अस्पताल में प्रसव करायें, बेटी होने पर खुशी मनाएं स्लोगन के साथ प्रसूताओ को फल और 30 नवजात कन्याओं को बेबी किट वितरित किया है।
बाराबंकी के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि आहूजा एवं अस्पताल अधीक्षक डा.प्रदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सेब,अंगूर, केला, बिस्कुट, ब्रेड और नवजात कन्याओ को स्वच्छता बेबी हाइजिन किट बेबी मैट्रेस,बेबी जैकेट,बेबी कैप, बेबी डायपर,बेबी ब्लैंकेट निःशुल्क वितरित किए गए।
डॉ.आहूजा द्वारा धर्मेंद्री एवं सोनिया वर्मा के साथ प्रसूताओं को बेड–बेड पर जाकर शिशु को गोद में लेने पहले छह: माह तक अपना दूध सही तरीके से पिलाने का तरीका और स्वयं स्वस्थ भोजन में हरी सब्जियों का सेवन करने तथा बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर इन्हें अच्छा जीवन जीने योग्य बनाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश, सहयात्री डॉ रामा नंद सिंह, मनीष मेहरोत्रा,ललित मिश्रा,रमेश चंद्र,दिनेश कुमार वर्मा,दिनेश प्रसाद वर्मा,सोम नाथ रस्तोगी,अनुपम बाथम, धर्मेंद्री,सोनिया वर्मा,जागो री जागो ग्राम नानमऊ वालेंटियर बबिता,श्वेता पटेल,राखी सैनी,ग्राम मजीठा वालेंटियर पारुल,नेहा,काजल आदि का वितरण में विशेष सहयोग रहा। अस्पताल स्टाफ मैट्रन उर्मिला देवी,सिस्टर रेनू निगम एवं सरोज आदि का वितरण में सहयोग किया।