कौशाम्बी,
सरकारी एवं निजी चालकों एवं परिचालकों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर की हुई जांच,डॉक्टरों की टीम ने निःशुल्क आई ड्राप व दवाओं का किया वितरण,
यूपी के कौशाम्बी ARTO तारकेश्वर मल्ल ने बताया है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में एक अप्रैल को सैनी बस स्टैण्ड पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम-2025 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नेत्र परीक्षक के नेतृत्व में जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी चालकों एवं परिचालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गयी। इस दौरान चालकों/परिचालकों को डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क आई ड्राप एवं दवाओं का वितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा के नेत्र परीक्षण अधिकारी अखिलेश कुमार, एल0टी0 लैब टेक्नीशियन गुलबीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खुशबू गुप्ता के कुशल निर्देशन में 62 चालकों/परिचालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।ARTO तारकेश्वर मल्ल एवं PTO डॉ0 सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा चालकों एवं परिचालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य विषय पर भी जानकारी दी गयी।
एक अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 के मध्य माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अवैध बस/टैम्पो/टैक्सी/ई-रिक्शा के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। सभी चालकों/परिचालकों को अपने वाहन के समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन को संचालित करने के निर्देश दिये गये। कम उम्र के चालकों को वाहनों को संचालित न करने के निर्देश दिये गये। चालकों/परिचालकों को परिवहन विभाग द्वारा पम्पलेट का वितरण किया गया। ताकि वह सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन कर सकें एवं हर सफर-सुरक्षित सफर को चरितार्थ कर सकें।