मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत तीसरा रक्तदान शिविर,21 ने किया रक्तदान

कौशाम्बी,

मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत तीसरा रक्तदान शिविर,21 ने किया रक्तदान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मेडिकल कॉलेज में 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के आयोजन चल रहा है ,रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे मेडिकल कॉलेज के रक्तदान केन्द्र में रविवार को तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 (प्रो0) हरिओम कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे संपन्न कराया गया। रक्तदान शिविर मे 22 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिसमे 21 रक्तदाता रक्तदान कर महादानी बने। इस दौरान प्रधानाचार्य डा0 (प्रो0) हरिओम कुमार सिंह ने रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं रक्तकेन्द्र प्रभारी डा0 रविरंजन सिंह द्वारा रक्तदान शिविर में आये रक्तदाताओ का उत्तसाहवर्धन किया गया एवं बताया गया कि एक रक्तदान से पांच लोगो के जीवन की रक्षा की जा सकती है। कार्यक्रम में डा0 नन्दनी राधव, एवं रक्तकेन्द्र के कर्मचारी अनिल कुमार यादव, प्रवीण सिंह, शिवप्रताप सिंह, राम मिलन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

ये लोग बने महादानी

1. लवलेश कुमार 2. शिवम् केशरवानी 3. उमेश कुमार निसाद 4. शिव अवतार 5. अजीत कुमार कुशवाहा 6. सूरज कुशवाहा 7. रामसनेही श्रीवास्तव 8. अभिषेक 9. संतोश कुमार 10. वीरेन्द्र कुमार 11. प्रियाशू जयसवाल, 12. विनोद कुमार 13. अजय कुमार जयसवाल 14. शिखर कुमार 15. विवेक कुमार 16. ज्ञानेश्वर प्रसाद 17. आयूशी जयसवाल 18. निधी 19. दीपेन्द्र सिंह 20. नवल कुमार 21. संतोष कुमार।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor