होली की पूर्व संध्या पर  वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में होली की हुड़दंग,बचाने जमकर मचाया धमाल 

कौशाम्बी,

होली की पूर्व संध्या पर  वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में होली की हुड़दंग,बचाने जमकर मचाया धमाल,

होलिका दहन से रंगों का पर्व होली की शुरुआत हो जाती है, पूरे देश में 13 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जा रहा है। ये रंगों की होली से एक दिन पहले मनाया जाता है। होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। यह दिन भक्त प्रह्लाद और होलिका की कथा से जुड़ा है। वहीं रंगों से खेलने का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए ये होली खेलने का ग्रीन सिग्नल जैसा होता है। होलिका दहन के बाद रंगों का उड़ना और गालों पर सजना शुरू हो जाता हैं। शुभकामनाओं की शुरुआत भी होलिका दहन के बाद से शुरू हो जाती है।

नंदी वादी पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में होली का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।वार्षिक परीक्षा के तनाव के बीच रंग और उल्लास का यह पर्व बच्चों के जीवन में खुशियां लेकर आया। सभी बच्चों ने आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया और एक दूसरे का शुभकामनाएं दिए।सभी बच्चे अपने क्लास के टीचर साथ होली खेलते रहे और रंग, उत्साह का आनंद लेते रहे ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया एवं प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने होलिका दहन प्रज्वलित कर होली पर्व मनाने का संदेश बच्चों को दिया। एक दूसरे के साथ आपसी सौहार्द, प्रेम एवं मिलजुल कर रहने का संदेश बच्चो को दिया गया। बच्चों के लिए डीजे साउंड की व्यवस्था की गई थी जिसमें बच्चों ने खूब धमाल मचाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor