Protection of Women From Sexual Harassment at Work Place (PoSH Act) विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

कौशाम्बी,

Protection of Women From Sexual Harassment at Work Place (PoSH Act) विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता शिविर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में अपर जिला जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल की अध्यक्षता मे Protection of Women From Sexual Harassment at Work Place (PoSH Act) विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया।

कार्यकम में जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं उपस्थित अन्य जनमानस को अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा Protection of Women From Sexual Harassment at Work Place (PoSH Act) बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही शशी त्रिपाठी द्वारा वन स्टाप सेन्टर के उद्देश्य एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में डा० सरस्वती, विश्व प्रकाश बाल रोग चिकित्साक, पी०एल०वी० अर्चना पाल, डा. मृदुला रंजन, नेत्र रोग चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी व जनमानस को उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्फलेट भी वितरित किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor