कौशाम्बी
डीएम कौशाम्बी के निर्देशानुसार डीओ शशि शेखर व चीफ नीरद पांडे के नेतृत्व में एफएसओ शेफाली रस्तोगी ने सैनी व अझुवा में खुले में बिकने वाली मीट की दुकानों का निरीक्षण कर बीच बाजार में मीट काटने के लिए मना किया तथा साफ सफाई रखते हुए एकांत स्थान पर कार्य करने के आदेश दिए । 07 दिन के भीतर सभी को दुकाने हटाने का आदेश दिया,पहाडपुर शाखे स्थित अवैध रूप से संचालित आर0 ओ0 प्लांट सील किया। पाउच बनाने एवं बेचने पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है । पॉचिंग मशीन सील किया।अझुवा गांव स्थित सोहनपपडी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसे नोटिस देते हुए 07 दिन के भीतर साफ सफाई एवं लाइसेंस हेतु आवेदन करने को कहा गया । इस दौरान बाजारों में हड़कम्प मचा रहा।