प्रयागराज,
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पर्यावरण को लेकर छेड़ी “हरित क्रांति” वृक्ष लगाओ प्राकृति बचाओ मुहिम,
यूपी के प्रयागराज में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अनूठी मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम में किसी जाति धर्म नहीं बल्कि इंसानियत को बढ़ावा देने के लिए आक्सीजन पैदा करने का काम हो रहा है। इस मुहिम को छेड़ा है जिले के भगवतपुर ब्लाक के करेदहा से क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश मिश्रा ने। आजकल वह ब्लॉक हो सड़क हर जगह लोगों से एक अपील कर रहे हैं। वह कुछ यूं है…
देश में हरित क्रांति के तहत वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान में नगरीय और ग्रामीण लोगों के प्रयास से हरियाली पुनः लाई जा सकती है इसमें सभी लोगों का सहयोग की आवश्यकता है,यह क्रांति गांव में किसानों के माध्यम से किसानों का सहयोग करके वृक्ष को लगाया जाए और वृक्ष की सुरक्षा के लिए जाली जो वन विभाग लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के माध्यम से सभी सुविधा किसानों को उपलब्ध कराई जाए ,इससे वृक्ष भी लगाया जा सकते हैं और उन्हें सुरक्षित तैयार भी किया जा सकता है ।
जब किसान वृक्ष को लगाएगा तो उससे फल भी अच्छे और सस्ते दामों में उपलब्ध हो सकेगा आप सभी लोग इस हरित क्रांति में सहयोग करें। वृक्ष लगाओ प्राकृति बचाओ।