स्कूली छात्र छात्राओं ने वाहन चालकों को बताएं दुर्घटना रोकने के टिप्स

कौशाम्बी,

स्कूली छात्र छात्राओं ने वाहन चालकों को बताएं दुर्घटना रोकने के टिप्स,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूली छात्राएं दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर उतर आई हैं, उन्होंने वाहन चालकों को रोककर दुर्घटना रोकने के टिप्स बताए हैं ।सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर स्कूल की छात्राओं ने उन्हें दुर्घटना रोकने के टिप्स बताते हुए कहा कि दुर्घटना हो जाने के बाद पूरा परिवार बिखर जाता है ,इसलिए हर हाल में दुर्घटना को रोकना है छात्राओं ने कहा कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं जान को जोखिम में ना डालें अब बड़ा सवाल है कि सरकार के निर्देश पर जिस विभाग के अधिकारियों को दुर्घटना रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पूरी तरह से अपने उद्देश्य में असफल हो चुके हैं। स्कूल की छात्राओं को भविष्य बनाने के लिए उन्हें पढ़ाई करने की जरूरत है लेकिन सरकार के निर्देश पर स्कूली छात्राओं को दुर्घटना रोकने की जिम्मेदारी दी गई है ।दुर्घटना रोकने की जिम्मेदारी में लगे अधिकारियों के लिए इससे बड़े शर्मनाक क्या बात होगी कि उनकी जिम्मेदारी को स्कूली छात्राएं कर रही हैं।

दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में प्रधानाचार्य चुन्नीलाल सरोज के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन स्कूली छात्र छात्राओं ने किया है। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत विद्यालय के स्काउट एवं गाइड ओसा चौराहा पर खड़े होकर मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों को सड़क सुरक्षा के संबंध में हैंड बिल वितरण करके जानकारी प्रदान किया तथा स्काउट गाइड के बिना हेलमेट लगाए हुए वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने तथा बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहनों के लोगों को सीट बेल्ट लगाने के लिए सुझाव दिया तथा शासन द्वारा निकाले गए हैंड बिल का वितरण भी किया इस कार्यक्रम में D O C जिला जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू ने उपस्थित होकर लोगों को सड़क पर होने वाली घटनाओं के बारे में जागरूक किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor