कौशाम्बी,
आनलाइन ठगी के बारे में ग्राहकों को किया गया जागरूक,
यूपी के कौशांबी जिले के गुवारा स्थित एक गेस्ट हाउस में नाबार्ड एवं बड़ौदा यूपी बैंक के तत्वाधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बैंक से जुड़े ग्राहकों को बुलाकर उन्हें ठगी करने वाले से सावधान कैसे रहना है, किसान क्रेडिट कैसे हासिल करना है और छोटे छोटे बिजनेस कर आत्मनिर्भर कैसे बने ,इन सब बातों को लेकर क्षेत्र प्रबंधक ने बैठक की इस बैठक में बैंक के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे वहीं बैंक से सरकार द्वारा छोटे छोटे व्यवसाय के लिए किसान बेरोजगारों को रोजगार बढ़ाने के लिए जो धन ऋण किए जाते हैं, उनकी समूह की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारी तादाद में यहां पर समूह की महिलाएं वअन्य बैंकों के उपभोक्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
बैंक क्षेत्राधिकारी मैनेजर ने बताया कि इसमें ऑनलाइन ठगी करने वाले से हम को कैसे बचना है ऑनलाइन ठगी करने वाले में जैसे कि सहज जन सेवा केंद्र पर मिनी बैंक लोन आदि लेकर कैसे व्यापार को बढ़ाया जाए और युवा लोग कैसे रोजगार करें आदि इन्ही सब मुद्दों को लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बैंक मैनेजर अमतेश श्रीवास्तव, बैंक कर्मी आर पी शर्मा के एस राय आर एम ,आलोक रंजन, एस आई मैनेजर समूह से सावित्री देवी,नीरज कुमार केशरवानी बैंक मित्र, लखी चंद्र बैंक मित्र, श्याम लाल मौर्य डाक्टर मोती लाल मौर्य , बैंक मकान मालिक सगीर अली उर्फ हल-चल आदि लोग मौजूद रहे।