इंटरनेट दिवस पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने जनमानस को साइबर फ्रॉड के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी,

इंटरनेट दिवस पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने जनमानस को साइबर फ्रॉड के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवींद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरे जिले के कॉमन सर्विस सेंटर में इंटरनेट दिवस व साइबर सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लोगों को जागरूक किया गया।कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव करना है इस बारे में बताया गया ।

जनपद के लगभग 200 सीएससी केन्द्रों में इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जगह-जगह पोस्टर व बैनर लगाए गए, गांव और कस्बों में जनमानस को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

CSC,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सर्वेश कुमार व चंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार लोगों का साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का काम जिला सूचना अधिकारी के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें सीएससी अपनी प्रमुख भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश, राकेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, मोहम्मद आसिफ, ज्ञान सिंह ,पिंटू कुमार, सोमनाथ गर्ग, सूर्य प्रकाश आदि जन सेवा केंद्र संचालक ने प्रतिभाग किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor