कौशाम्बी,
विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन कर ट्रांसजेंडर को उनके अधिकार के बारे में किया गया जागरूक,
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनउ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में ग्राम पथरा कला, तहसील मंझनपुर में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्राजल की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ट्रांसजेन्डर को अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में उपस्थित चीफ, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल अमित मिश्रा द्वारा ट्रांसजेन्डर के अधिकारों उनको मिलने वाली सुविधाओं एवं विधिक जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।कार्यक्रम में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल, चीफ, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल अमित मिश्रा एवं पी०एल०वी कृष्णा कपूर उपस्थित रहें।
शिविर की समाप्ति के उपरान्त हिन्दुस्तान ईट उद्योग, ग्राम रहीमपुर मौलनी, थाना करारी का अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल एवं चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार मिश्रा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पाया गया कि छोटे-छोटे बच्चे इंट पथाई और ढुलाई के कार्य में व्यस्त थे मौके पर मौजूद माता पिता को बच्चों को स्कूल भेजने एवं बच्चों से ईंट पथाई व मजदूरी का कार्य न कराने की हिदायत दी गयी। ईट भट्टे पर उपस्थित मजदूरों को शासन द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। मजदूरों को योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के दौरान ईट भट्टे का संचालक अनुपस्थित रहा।