कौशाम्बी,
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी सहित कई ने किया रक्तदान,रक्तदान से बचेगी कई मरीजों की जान,
यूपी के कौशाम्बी जिला अस्पताल में रक्तदान महादान के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे मंझनपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने इस कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी निभाई जा सकती है। रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है और यह हमें मानवीयता का अहसास कराता है। इस अवसर पर मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इस नेक काम में भाग लें और रक्तदान कर दूसरों की मदद करें।
इस आयोजन में बहुत से लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया। इनमें बीरेंद्र सरोज फौजी, विजय तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, गुड्डू पासी, अमित चौरसिया, दीपक पांडे, धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अजीत कुमार, नरेश कुमार, आजाद पासी, अनिल तिवारी, मुकेश कुमार, हंसराज, संजय कुमार, अवधेश सरोज, राम विशाल, अभिजीत कुमार, परमेश कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक, आजाद, साजन, गब्बर आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रवि रंजन सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य, विजय तिवारी और तमाम लोग उपस्थित रहे।