कौशाम्बी में मातृ शिशु मृत्यु दर शून्य करने के लिए डॉक्टरों को किया गया प्रशिक्षित

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में मातृ शिशु मृत्यु दर शून्य करने के लिए डॉक्टरों को किया गया प्रशिक्षित,

यूपी के कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर की उपस्थिति में उदयन सभागार में अरमान संस्था (ARMMAN-Advancing Reduction in Mortality and Morbidity of Mothers Children and Neonates) के तत्वाधान में टी.ओ.टी. (TOT-Training of Trainers) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्टीग्रेटेड हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी ट्रैकिंग एण्ड मैनेजमेन्ट (IHRPTM) का प्रशिक्षण डा0 करिश्मा राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरमान एवं डा0 संतोष गुप्ता एसोसिएट डायरेक्टर एवं उनकी टीम द्वारा डॉक्टरों को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘‘गुणवत्तापूर्ण प्रसव, पूर्व जांच तथा गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम अवस्था का समय से चिन्हांकन तथा उसका समुचित प्रबन्धन, डिजिटल हेल्थ एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा सतत् क्षमता वर्धन के माध्यम से जनपद में भारत सरकार के अपेक्षित सूचकांक में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा, राज्य महिला आयोग की सदस्या एवं भाजप जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य द्वारा अपने-अपने व्यक्तब्य भी दियें गये। सभी के द्वारा दम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में किये जा रहें इस प्रशिक्षण कार्यकम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गईं। सभी ने एक स्वर में कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह जनपद मातृ शिशु मृत्यु दर में शून्य होगा। हमें यह संकल्प लेकर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में बताया गया कि सभी जिला स्तरीय प्रशिक्षक विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से अपने-विकास खण्डों में चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, ए0एन0एम0, आशा एवं सी0एच0ओ0 को प्रशिक्षित करेगें। ब्लाकों में प्रशिक्षण के दौरान अरमान संस्था की टीम द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेंगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, डीएम मधुसूदन हुल्गी,सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor