कौशाम्बी,
जवाहर नवोदय विद्यालय में शोषण के विरूद्ध अधिकार, पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता शिविर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय, टेंवा में शोषण के विरूद्ध अधिकार, पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्रा ने जिला कारागार से संबंधित जानकारी बच्चों को प्रदान की। इसी कम में चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार मिश्रा ने महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, वैवाहिक मुकदमों के बारे में विस्तार से बताया एवं असिस्टेंट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तिलक नारायण ने पॉस एक्ट के बारे में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्रा, चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार मिश्रा, असिस्टेंट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तिलक नारायण, प्रधानाचार्य ए०के० श्रीवास्तव, स्कूल के अन्य कर्मचारी एवं पी०एल०वी अर्चना पाल एवं बच्चे उपस्थित रहे।