कौशाम्बी,
मेडिकल कॉलेज कौशाम्बी में देहदान जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन,महिला अधिवक्ता ने कराया देहदान का रजिस्ट्रेशन,
यूपी के कौशाम्बी में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ( मेडिकल कॉलेज) मे प्रार्चाय डा0 हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में देहदान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया,मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर-2 में इस जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन डा0 राकेश कुमार शुक्ला, सह-आचार्य व विभागाध्यक्ष एनाटमी विभाग द्वारा किया गया।
इस सेमिनार मे उपस्थित अपराजित उम्र 23 वर्ष निवासी विदांव जनपद कौशाम्बी ने देहदान हेतु पंजीकरण कराया। अपराजित ने बताया कि उनकी कई वर्ष से इच्छा थी कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र मे अपना योगदान दे सके, जो पेशे से वकील है। उन्होने बताया कि बचपन मे अपने एक परिचित को किडनी की आवश्यकता थी परन्तु किन्ही कारणों से वह कुछ कर न सकी,तब उन्होने संकल्प लिया कि मरणोपरान्त मै अपना देहदान करके चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान जरूर दूंगी।
प्राचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह द्वारा अधिवक्ता अपराजित को सम्मानित करते हुए देहदान कार्ड दिया गया। प्राचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह द्वारा समाज मे देहदान की जागरूकता आने से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र मे अमूलचूक बदलाव के साथ समाज को प्राप्त होने वाली समस्त जानकारी से अवगत कराया गया। प्राचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह के नेतृत्व मे देहदान जागरूकता का अभियान तीव्रगति से फैल रहा है।
इस जागरूकता सेमिनार मे प्राचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह, फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य डा0 सरास्वती जयसवाल यादव, एनाटामी विभाग के विभागाध्यक्ष सह आचार्य- डा0 राकेश कुमार शुक्ला, पैथालाजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह-आचार्य डा0 रविरंजन सिंह, माइक्रोबायलॉजी के विभागाध्यक्ष सह-आचार्य डा0 अरिन्दम् चक्रवर्ती अन्य चिकित्सा शिक्षक एवं एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थिति रहें।