शालापूर्व शिक्षा को ऑगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

कौशाम्बी,

शालापूर्व शिक्षा को ऑगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के साथ-साथ शालापूर्व शिक्षा को भी ऑगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद के 04 विकास खण्डों-मंझनपुर, मूरतगंज, चायल एवं कौशाम्बी में प्रारम्भ किया गया। जिसमें विकास खण्ड, मंझनपुर में अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

अक्ष्यक्षा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, जिन्हें वर्तन का स्वरूप देने में कार्यकत्री की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी प्रकार सदस्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा ने उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाली ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ऑगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चों की उपस्थिति, पहल पुस्तिका पर आधारित कैलेण्डर के अनुसार शालापूर्व शिक्षा दिये जाने के सम्बन्ध में प्रेरित किया गया, जिससे अनुकूल वातावरण में बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक भाषा एवं संज्ञानात्मक विकास हो सकें।

सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के बेहतर प्रयास के द्वारा कुपोषण के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू वर्मा द्वारा बताया गया कि 04 फरवरी से 25 फरवरी तक 30 एवं 35 का बैच बनाकर सभी विकास खण्डों में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियो को प्रशिक्षित किया जायेंगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor