कौशाम्बी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय परिसर में दिव्यांग जनों के साथ कैंप लगाकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एआरटीओ शंकर जी सिंह, जिला विकलांग कल्याणअधिकारी अभिषेक उपाध्याय, यातायात निरीक्षक रविंद्र त्रिपाठी एवं प्राविधिक निरीक्षक कौशल कुमार सिंह द्वारा दिव्यांग जनों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं स्पेशल कैटेगरी के वाहनों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रावधानों एवं परिवहन विभाग द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही अनुपयुक्त वाहनों के संचालन करने पर दंड के प्रावधानों से भी अवगत कराते हुए यातायात के नियमों के अनुपालन एवं सड़क पर सुरक्षित यात्रा हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की ओर से 33 दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किए गए।