आवारा पशुओं से किसानों को निजात न मिली तो आंदोलन करेंगे सकिपा कार्यकर्ता:वेद यादव

कौशाम्बी

जिले भर में आवारा पशुओं से किसान खासे परेशान हैं और दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि कहीं कहीं तो सरकारी महमके की लापरवाही से यह समस्या कोढ़ में खाज का काम कर रही है। आलम यह है कि जनपद में या तो सरकारी गौशाला अधूरे निर्माणाधीन पड़ें हैं या फिर भगवान भरोसे ही चल रहे हैं। जिसके चलते किसान बेहद परेशान है और सड़क पर उतरने का मन बना चुके हैं।

किसानों की इन समस्यायों के समाधान कराने एवं सरकारी महकमे की लापरवाही के चलते गौशालाओं की दुर्दशा का स्थलीय अवलोकन करने समर्थ किसान पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वेद यादव ने मालीपुर महराजगंज स्थित सरकारी गौशाला का जायजा लिया। मौके पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे वेद यादव ने पाया कि गौशाला में अधिकतर समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं रहता और आवारा पशु गौशालाओं से निकलकर किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और गौशाला का संचालन महज दिखावा साबित हो रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि किसानों के मुताबिक गौशाला कर्मियों की लापरवाही और खाउ कमाऊ नीति के चलते तमाम मवेशी बेहद कमजोर और मरणासन्न अवस्था में पाए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस अवसर पर किसानों से वार्ता करते हुए वेद यादव ने कहा कि सरकारी महकमे की लापरवाही के चलते जनपद के कई जगहों में निर्माणाधीन गौशालाओं के समयावधि पूरी होने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण आवारा पशु किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे हैं। इसके किसान बेहद परेशान और आक्रोशित हैं। आगे कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान से न बचाया गया तो समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और आसपास के कई गांवों के किसान आंदोलन को विवश होंगे। इस अवसर पर सोनू यादव, गरीब दास, श्याम लाल, राम आसरे, रामनरेश यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor