कौशाम्बी,
कौशाम्बी में लगा एक दिवसीय रोजगार मेला, कुल 4039 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग,23 कम्पनियों द्वारा रिकार्ड स्तर पर कुल 2001 अभ्यर्थियों का किया गया चयन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के कुशल मार्गनिर्देशन में सोमवार को मंझनपुर डायट परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने डायट परिसर में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
एक दिवसीय रोजगार मेले में कुल 4039 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर साक्षात्कार दिया, जिसमें 23 कम्पनियों द्वारा रिकार्ड स्तर पर कुल 2001 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कम्पनियों द्वारा निम्नानुसार चयन किया गया-
01-सता विकास इण्डिया द्वारा 105 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
02- यजाकी इण्डिया लि0 द्वारा 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
03- टाटा मोटर्स द्वारा 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
04- एस0आई0एस0 सिक्योरिटी 84 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
05-फुरकावा मिण्डा इलेक्ट्रिकल प्रा0लि0 84 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
06- एफ0ई0आई0पी0एस0 इण्डिया लि0 द्वारा 110 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
07- आई0एफ0बी0 आटोमोटिव प्रा0लि0 द्वारा 87 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
08- जी0एम0आर0 विजन इण्डिया द्वारा 140 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
0़9- बेस्ट कोकी प्रा0लि0 द्वारा 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
10- क्यू एण्ड एच0 टैबलर्स गुरूग्राम द्वारा 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
11- रमेश चन्द्र कालेज आफ फार्मेसी द्वारा 50 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
12- जी0डी0एक्स0 सिक्योरिटी प्रा0लि0 द्वारा 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
13- ग्रो फास्ट आर्गेनिक प्रा0लि0 द्वारा 41 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
14- शिव शक्ति एग्रीकल्चर प्रा0 लि0 द्वारा 109 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
15- इंक मैनूफैक्चरिंग प्रा0लि0 द्वारा 88 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
16- यूनो मिण्डा लि0 द्वारा 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
17- साकेत इण्डस्ट्रीज द्वारा 67 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
18- फियाम इण्डस्ट्रीज द्वारा 126 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
19 एस0एस0 इम्पैक्ट द्वारा 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
20- गौतम सोलर प्रा0लि0 द्वारा 160 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
21- डिक्सन प्रा0लि0 द्वारा 80 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
22- जी0एस0 इण्टरप्राइजेज द्वारा 147 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
23- प्रणव विकास द्वारा 195 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के एच0आर0 को पौधा एवं फल की टोकरी प्रदान कर सम्मानित किया।
डीएम ने नियमित अन्तराल पर एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने तथा प्रतिभागियों की सुगमता के दृष्टिगत 08 नोडल अधिकारी यथा-प्राचार्य महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय पॉलिटेक्निक टेवा, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रभारी सेवायोजन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मंझनपुर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,अधिशासी अभियंता लोनिवि, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई सिराथू,जिला समन्वय कौशल विकास मिशन/डायट प्राचार्या, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई मंझनपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खंड को नियुक्त किए, जिनके द्वारा मेला में प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही प्रतिभागियों से लगातार समन्वय स्थापित किया गया।
कंपनियों से संपर्क एवं उनकी सहायता व रोजगार मेला समापन के बाद डाटा एकत्र करने का कार्य किया गया तथा डाटा प्रबंधन एवं पत्रावलियों का वितरण व प्राप्त करने का भी कार्य किया गया। अधिशासी अधिकारी, मंझनपुर द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल एवं मोबाइल शौचालय आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।
रोजगार मेला की समन्वयक एवं डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने बताया कि इस बार वृहद स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है,25 कंपनियों ने प्रतिभाग किया है जिसमें लगभग दो हजार बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दी गई है।